YouTube Channel Kaise Banaye | YouTube Channel बनाने के 8 आसान Steps
by Jeelani Shah
Hello Friends , आज हम सीखने वाले हैं कि YouTube Channel Kaise Banaye . लेकी इससे पहले हम ये जानेंगे की YouTube क्या है ओर ये कैसे कम करता है
YouTube क्या है
Youtube एक video sharing plateform ( एक ऐसी Website जहाँ video देख सकते है , share कर सकते हैं ओर अपनी video YouTube पर Upload कर सकते हैं ) है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक free plateform है। जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है।
Youtube , Google की ही एक service है और google की अन्य service की तरह ही youtube का app आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है। इसलिए यूट्यूब पर upload की गई video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और internet plateform की तुलना में।
YouTube काम कैसे करता है
YouTube सबसे बड़ा Video search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग Video search करते है। अपनी Video को search में ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है।
YouTube की एक खास बात यह है कि YouTube videos को Automatic Promote करता है। अगर आप किसी Video को देखते है तो आपको उसी Videos से related बहुत सारी Videos recommended की जाती है। किसी video पर ज्यादा views आना उस channel subscriber पर भी निर्भर करता है।
YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube पर कोई भी video या कुछ भी करने के लिए हमारे पास एक YouTube Channel होना जरूरी है । तो चलिए YouTube Channel Kaise Banaye इस बारे में बात करते हैं । यहाँ हम Step by Step जानेंगे कि YouTube Channel Kaise Banaye .
Step 1 – YouTube की Website पर जाएँ :
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना है।
Step 2 – YouTube पर “Sign In” करें
YouTube की Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का बटन दिखेगा उस पर Click करके अपने G-Mail अकाउंट की मदद से Login हो जाए। यद् रखें की YouTube की Website पर “Sign In” करने के लिए आप के पास एक G-Mail अकाउंट होना आवश्यक है ।

Step 3 – Click On Your Channel
अब ऊपर राइट साइड में आपको एक Icon दिखेगा उस पर Click करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएँगे। अब आप को Your Channel आप्शन पर Click करना है ।

Step 4 – Creating YouTube Channel
अब जैसे ही आप Your Channel ,Option पर Click करेंगे आप के सामने एक Tab खुल के आयेगा जिसमे आप को अपना Name ओर Surname लिखना है ।
यहाँ पर आप दो तरह से अपना YouTube चैनल Create कर सकते हैं ।
- एक तो आप direct , Create Channel पर Click कर सकते हैं इससे आप का Personal YouTube Channel, Create हो जायेगा ।
- ओर दूसरा Use a Business or other name पर Click करके – इससे आपका एक Brand YouTube Channel, Create होगा जिसे आप जिसे आप Personal , Brand या Business Purpose के लिए उसे कर सकते है । यहाँ हम यही Option Select करेंगे ।

Step 5 – Profile Picture ओर Brand Name Set करें
Use a Business or other name पर Click करने के बाद आप अपने चैनल का जो नाम रखना चाहते है वो सेट करें ओर Profile Picture set करें
Step 6 – Customize Channel
इसके बाद यदि आप अपने Channel को ओर Attractive बनाना चाहते है तो “Customize Channel” पर क्लिक करें। Customize Channel के ऑप्शन का इस्तेमाल करके Attractive बना सकते हैं ।

प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है।कवर पिक्चर लगा सकते हैं कवर पिक्चर लगाने के लिए आपको इस पेज में “Add Channel Art” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आप Cover Picture लगा पाएँगे।

Step 7 – Create Studio
ओर अब जब आप का YouTube Channel Create हो जाये उसके बाद ऊपर राइट साइड में Sign In मेनू पर Click करे वहां आप को Create Studio का Option दिखेगा उस पर Click करें।

Step 8 – Upload Video
अब आप का YouTube Channel बिलकुल Ready है आप अपना video अपलोड कर सकते है इसके लिए आप Upload video के Option पर क्लिक करें ओर video अपलोड करे ।

यह भी पढ़ें – YouTube se paise kaise kamaye
आशा करता हूँ कि YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो तक पहुच गई होगी । इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें।